नारियल तेल को बेस्ट हेयर ऑयल माना जाता है

इस तेल के औषधीय गुण बाल को भरपूर पोषण देने में सहयोग करते हैं

अगर नारियल तेल में आंवला मिलाकर लगाया जाएं तो

इसके लाभ चार गुना बढ़ जाते हैं

नारियल तेल में आंवले को उबालें जब तक उसका रंग काला ना हो जाएं

फिर इस मिश्रण को ठंडा कर लीजिए

रात में सोने से पहले बाल में अच्छे से लगाकर मालिश करें

सुबह में हेयर वॉश करें

ऐसा करने से बाल काले होगें

हेयर फॉल भी होगा कम.