आजकल मिस डिवा श्वेता शारदा हर तरफ सुर्खियां बटोर रही हैं

क्योंकि, वह 72 वें मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रेजेंट करने वाली हैं

श्वेता शारदा का जन्म 24 मई 2000 को चंडीगढ़ में हुआ था

इन्होंने IGNOU दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट किया है

लेकिन श्वेता की बचपन से दिलचस्पी मनोरंजन जगत में थी

शारदा ने कई डांस रियेलिटी शोज में भी हिस्सा लिया है

उन्हें इंस्टाग्राम पर 512K यानी पांच लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं

अगस्त में श्वेता ने मुंबई में आयोजित हुए Miss Diva 2023 का खिताब अपने नाम किया था

बता दें कि इस प्रतियोगिता में 90 हसिनाएं अपने-अपने देश को रिप्रेजेंट करेंगी

इस बार प्रतियोगिता का आयोजन अल सेल्वाडोर में होने वाला है.