मिन्नू मणि आदिवासी समुदाय से महिला प्रीमियर लीग में प्रवेश करने वाली पहली क्रिकेटर बनी थी

उस समय के बाद मिन्नू मणि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा

और अब मिन्नू मणि भारतीय टी20 में खेलती नजर आ रही हैं

साथ ही मिन्नू मणि डब्ल्यूपीएल में प्रवेश करने वाली कुरिचिया जनजाति की दूसरी क्रिकेटर बनी

मुंबई इंडियंस ने उन्हें नीलामी में 15 लाख रुपये में खरीद लिया है

सजना ने खेतों में नारियल के पेटीओल से बने बल्ले और प्लास्टिक की गेंद से खेलती थी

उन्होंने अपने भाइयों और दोस्तो के साथ मस्ती में खेलना शुरू किया था

सजाना को अपने खेल में माहिर होने में ज्यादा समय नहीं लगा

वो एक साल के भीतर ही अंडर- 19 की कप्तान बन गई

और एक साल बाद ही उन्हें सीनियर टीम में सेम रोल मिल गया

Thanks for Reading. UP NEXT

अफगान खिलाड़ी से क्या सच में धोनी ने टीम में लेने का किया था वादा?

View next story