Mexico के रैपर ने सिर में लगवाई सोने और हीरे की चेन

मैक्सिको के रैपर डैन सर ने स्कैल्प सर्जरी कराई है.

जिसके बाद अब उनके सिर पर बालों की जगह सोने और हीरे की चेन लटकती हैं.

डैन सर ने इसके पहले अपने दांतों में भी सोना लगवाया था.

पब्लिसिटी पाने का डैन सर का यह आइडिया काम कर रहा है.

डैन सर चाहते थे कि वे सबसे अलग दिखें और कुछ ऐसा करें जो आज तक किसी ने न किया हो.

अपने लुक के साथ एक्सपेरिटमेंट करके डेन काफी हद तक अपने इरादों में सफल हुए हैं.

23 साल के डैन ने यह सर्जरी अप्रैल में करायी थी.

डैन का दावा है कि वे इस तरह की सर्जरी कराने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति हैं.

ऐसी ही दिलचस्प खबरें पढ़ने के लिए abplive.com पर आएं.