WhatsApp पर भी अब जल्द फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम वाला फीचर मिलने वाला है

WhatsApp में यूजर्स किसी भी मैसेज पर रिएक्ट कर सकेंगे

मैसेज रिएक्शन फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और जल्द ये रोलआउट किया जा सकता है

alt='ABP Live' title='ABP Live'


मैसेज रिएक्शन फीचर का यूज एंड्रॉयड और iOS दोनों पर हो सकेगा

फीचर रोलआउट होने के बाद सिर्फ उन्हें ही दिखाई देगा जो WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन का यूज करते हैं

WhatsApp यूजर्स लंबे समय से इस खास फीचर की मांग कर रहे थे

रिएक्शन इमोजी से चैट एक्सपीरिएंस बेहतर होता है और चैट को बिना मैसेज के खत्म किया जा सकता है

कई बार किसी मैसेज का जवाब नहीं होता, इसमें सिर्फ रिएक्शंस से ही काम होता है

अभी तक ये फीचर Facebook Messenger, Instagram समेत कई प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है

WhatsApp का ये खास फीचर इसी साल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है

टेक की अन्य खबरों के लिए बने रहें ABP Live.com के साथ

Thanks for Reading. UP NEXT

यूपी से हैं बॉलीवुड के ये मशहूर सितारे

View next story