मनोज बाजपेयी बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं
मनोज एक्टिंग से लेकर कमाई तक में सभी स्टार्स को मात देते हैं
आज हम एक्टर की नेटवर्थ से रूबरू होते हैं
कभी भूखे पेट तक सोने वाले मनोज आज करोड़ों में खेलते है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज की नेट वर्थ लगभग 146.68 करोड़ रुपये है
वो एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस चार्ज करते हैं
एक्टर का मुंबई के अंधेरी के ओबेरॉय टावर में खुद का एक शानदार घर है
उनके इस घर की कीमत करीब 8 करोड़ के आस पास है
मनोज बाजपेयी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं
उनके पास बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज,स्कॉर्पियो,फॉर्च्यूनर जैसी कई कार हैं