90 के दशक में मनीषा कोइराला लोगों के दिलों की धड़कन हुआ करती थीं

सौदागर से लेकर अकेले हम अकेल तुम जैसी सुपरहिट फिल्मों में मनीषा ने काम किया था

लेकिन शराब की लत मनीषा के करियर को ले डूबी

करियर की शुरुआत में मिले स्टारडम के बाद मनीषा की कई फिल्में फ्लॉप रहीं

जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में आ गईं

इसी बीच उन्हें शराब और ड्रग्स की भी लत लग गई

जिसका असर उनके करियर पर भी हुआ और उन्हें फिल्में मिलनी कम हो गई

शराब की लत की वजह से मनीषा की सेहत भी बिगड़ने लगी

एक्ट्रेस को कैंसर जैसी बीमारी ने जकड़ लिया था

हालांकि मनीषा ने कैंसर जैसी बीमारी को भी मात दे दी