मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त सन 1970 को नेपाल के काठमांडू में हुआ था
मनीषा ने 10वीं तक पढ़ाई वाराणसी से की है,हालांकि स्कूल के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है
वाराणसी के ही वसंत कन्या कॉलेज से मनीषा ने ग्रेजुएशन की है
मनीषा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में बॉलीवुड फिल्म सौदागर से की थी
मनीषा हिंदी फिल्म के अलावा तमिल, नेपाली, तेलुगु और मलयालम में नजर आ चुकी हैं
लेकिन साल 2012 इस जोड़ी ने तलाक ले लिया
करीब चार साल के इलाज के बाद आखिरकार मनीषा ने कैंसर को हरा कर एक नई जिंदगी हासिल की
मनीषा लंबे समय के बाद एक बार फिर से फिल्म शहजादा से कमबैक की है