टीवी के मशहूर एंकर मनीष पॉल आज टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं

मनीष ने बतौर रेडियो जॉकी भी काम किया हुआ है

मुंबई आने के बाद मनीष मुंबई में अपनी दादी के घर रुकते थे

साल 2007 में मनीष को टीवी में पहला काम मिला

जिसके बाद उन्होंने कई सीरियल में जमकर काम किया

डांस इंडिया डांस ने उनकी किस्मत का ताला खोल दिया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनीष पॉल हर सीजन को होस्ट करने का 1.5 करोड़ रुपये लेते हैं

मनीषा पॉल ने फिल्म मिकी वायरस से बॉलीवुड डेब्यू किया था

मनीष के स्ट्रगल के दिनों में उनकी सबसे ज्यादा मदद उनकी पत्नी संयुक्ता ने की थी

मनीष ने बताया था कि 2008 में उनके पास कोई काम नहीं था