अक्षय कुमार ने पीड़ितों के लिए न्यान की मांग करते हुए लिखा-हिंसा का वीडियो देख हिल गया,निराश हूं

उम्मीद है दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिले कि दोबारा कोई ऐसी हरकत करने के बारे में न सोचे

मणिपुर का वीडियो देख स्तब्ध और भयभीत हूं

मई में ये घटना घटित हुई और अभी तक इस पर कोई कार्यवाई नहीं हुई, शर्म आनी चाहिए

स्मृति ईरानी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा-ये पूरी तरह से अमानवीय है

स्मृति ईरानी ने बताया- सीएम एन बीरेन सिंह जी से बात हुई है और उन्होंने कहा है कि जांच चल रही है

आशुतोष राणा ने लिखा-इतिहास गवाह है जब भी महिला का हरण या चिरहरण हुआ है पूरे मनुष्य जाति को कीमत चुकानी पड़ी है

रेणुका शहाणे ने लिखा-क्या मणिपुर में अत्याचार को रोकने वाला कोई नहीं है?

ऋचा चड्ढा ने महिलाओं के संग हुई दरिंगदी पर गुस्सा जाहिर किया है

ऋचा ने लिखा-शर्मानक, भयानक, अधर्म