मलाइका अरोड़ा अपने नए चैट शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों में हैं
चैट शो में फराह खान ने मलाइका से उनके और अर्जुन कपूर के रिश्ते और फ्यूचर प्लान्स के बारे पूछा
फराह के सवाल पर मलाइका ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा देखिये यह सब काफी काल्पनिक बाते हैं
मलाइका ने बताया कि मुझसे कहते तुम तो उससे उम्र में बड़ी हो और मां बेटे की जोड़ी तक बुलाया जाता है