मलाइका अरोड़ा अपने नए चैट शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों में हैं

मलाइका अरोड़ा अपने नए चैट शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों में हैं

Image Source: Instagram

मलाइका ने अपने इस शो में शादी और अर्जुन कपूर को लेकर खुलकर बातें कीं

Image Source: Instagram

मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं

चैट शो में फराह खान ने मलाइका से उनके और अर्जुन कपूर के रिश्ते और फ्यूचर प्लान्स के बारे पूछा

चैट शो में फराह खान ने मलाइका से उनके और अर्जुन कपूर के रिश्ते और फ्यूचर प्लान्स के बारे पूछा

Image Source: Instagram

फराह के सवाल पर मलाइका ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा देखिये यह सब काफी काल्पनिक बाते हैं

फराह के सवाल पर मलाइका ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा देखिये यह सब काफी काल्पनिक बाते हैं

Image Source: Instagram

मलाइका ने बताया कि मुझसे कहते तुम तो उससे उम्र में बड़ी हो और मां बेटे की जोड़ी तक बुलाया जाता है

मलाइका ने बताया कि मुझसे कहते तुम तो उससे उम्र में बड़ी हो और मां बेटे की जोड़ी तक बुलाया जाता है

Image Source: Instagram
Image Source: Instagram

मलाइका से जब अरबाज को लेकर सवाल किया तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया

मलाइका ने कहा कि जब मैंने अरबाज खान को प्रपोज किया और शादी के लिए पूछा

Image Source: Instagram

मेरे प्रपोजल पर अरबाज ने बिना देरी किए मुझ से कहा कि तुम दिन और जगह तय करो

मलाइका ने बताया कि आगे चलकर मेरे और अरबाज के बीच कहीं न कहीं स्पेस की कमी खलने लगी

Image Source: Instagram