एयरपोर्ट पर दिखा मलाइका का कूल और स्टाइलिश अंदाज

हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा

जॉगर्स पैंट और क्रॉप टॉप स्टाइल स्पोर्ट्स वियर में दिखीं मलाइका

ब्लैक सनग्लासेज के साथ मलाइका ने खुद को किलर लुक दिया है

कैजुअल लुक में भी मलाइका काफी कॉन्फिडेंट दिखती हैं

मलाइका अरोड़ा की फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती हैं

कभी कैजुअल और इंडियन तो कभी वेस्टर्न लुक में दिखाई देती हैं मलाइका

मलाइका अरोड़ा के कर्वी फिगर के लोग दीवाने हैं

49 की उम्र में भी मलाइका 25 की लगती हैं

मलाइका के ग्लैमरस अपीयरेंस की बड़ी वजह उनका फिटनेस रूटीन और हेल्दी डायट भी है