जींस का कपड़ा जब बार बार धुलता है

तो उसका रंग फीका पढ़ने लगता है

जिस कारण जींस पुरानी लगने लगती हैं

जींस को न्या बनाने के लिए आप जींस को घर पर डाई कर सकते हैं

इसके लिए आपको बाजार से कपड़ों को डाई करने वाला रंग खरीदना होगा

कपड़े को डाई करने के लिए गर्म पानी में रंग को घोलें

साथ में नमक डालकर लकड़ी के टुकड़े से मिश्रण को अच्छी तरह घोलें

30 मिनट तक जींस को पानी में भीगें रहने दे

टब से जींस को निकालने के बाद ठंडे पानी से जींस को धो लें

सूखने के बाग जींस नई जैसी हो जाएगी.