हमारे सनातन धर्म में सूर्यदेव और उनसे जुड़े कई बड़े त्योहारों को मनाने की परंपरा रही है.



इस दिन सूर्य देव उत्तरायण हो जाते हैं और देवभूमि पर सवेरा आरंभ हो जाता है.



पर क्या आप जानते हैं मकर संक्रांति और सूर्यदेव का क्या संबंध है.



मकर संक्रांति, सूर्य के मकर राशि में आने पर मनाई जाती है,



1 साल में 12 संक्रांति होती हैं, पर हमारे हिंदू धर्म में मिले कई प्रमाणों की वजह से



मकर संक्रांति को विशेष रूप से मुख्य माना गया है.



वैसे तो पंचाग के हिसाब से मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है,



पर कुछ वर्षों से इस पर्व को 15 जनवरी को मनाया जा रहा है.



शास्त्रों अनुसार इस दिन दान और स्नान का बहुत महत्व माना जाता है.



मान्यता है, इस दिन दान करी चीजें दो गुना होकर वापस आती हैं.