साल 2024 का अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव



7 जनवरी से 14 जनवरी तक अहमदाबाद में मनाया जा रहा है.



मकर संक्रांति एक ऐसा त्योहार है जिसमे



आकाश में सिर्फ पतंगे ही पतंगे दिखाई देती है.



अंतर्राष्ट्रीय पतंग दिवस हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दौरान शुरू होता है.



क्या आपने कभी सोचा है कि



आखिर इस दिन पतंगबाजी क्यों की जाती है?



मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने के पीछे धार्मिक वजहें भी हैं.



धार्मिक कथाओं के अनुसार मकर संक्रांति पर



पतंग उड़ाने की परंपरा की शुरुआत भगवान राम ने थी.



धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जब भगवान राम ने पहली बार



इस त्यौहार में पतंग उड़ाई थी तो वह पतंग इंद्रलोक में चली गई थी.



वहीं से भगवान राम की इस परंपरा को लोगआज भी मनाते हैं.