एक्ट्रेस महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर की बात साल 2022 में पता चली थी. उस वक्त ये उनकी शुरुआती स्टेज थी

इसके बाद तुरंत महिमा चौधरी ने अपना इलाज शुरू करवा दिया था

कैंसर की वजह से उनका पूरा लुक चेंज हो गया था. लेकिन महिमा चौधरी ने हार नहीं मानी

एक्टर अनुपम खेर ने वीडियो बनाकर फैंस को जानकारी दी थी. यही वीडियो महिमा ने भी शेयर किया था

महिमा चौधरी ने इस बीच अपना बहुत ख्याल रखा. खुद से प्यार करना सीखा. साथ ही कपिल का शो भी देखा

हाल ही में एक्ट्रेस कपिल के शो में आईं तो उन्होंने बताया कि कैंसर से सर्वाइव करने के दौरान वे कपिल की कॉमेडी ही देखती थीं

महिमा चौधरी ने कपिल से कहा- तुम मेरी अच्छी हेल्थ का कारण हो कपिल. कुछ वक्त पहले मुझे कैंसर हो गया था

उन्होंने आगे कहा- मैं उस वक्त सिर्फ और सिर्फ कॉमेडी ही देखना चाहती थी ताकि मैं सब कुछ भूल कर खुश रह सकूं. अंदर से वो खुशी आ सके, खुल कर हंस सकूं.

महिमा ने आगे कहा- ये खुशी उन्हें कपिल का शो देख कर मिलती थी

महिमा चौधरी ने कहा कि मुझे पता ही नहीं चलता था कि मैं कब सो गई और कब इस बीमारी से उठ खड़ी हुई