महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल हैं

महेश बाबू और नम्रता के बारे में जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते हैं

फैंस जानने के लिए बेताब रहते हैं कि महेश और नम्रता की उम्र में कितना अंतर है

नम्रता और महेश बाबू की उम्र में तीन साल का अंतर है

दरअसल नम्रता अपने पति महेश से तीन साल बड़ी हैं

नम्रता 51 साल की हैं,वहीं महेश बाबू 48 साल के हैं

1993 में नम्रता मिस इंडिया बनी थीं

नम्रता ने सलमान खान की जब प्यार किसी से होता है से डेब्यू किया था

महेश बाबू संग शादी करके नम्रता ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया

2000 में वामसी के सेट पर नम्रता और महेश बाबू की मुलाकात हुई थी

Thanks for Reading. UP NEXT

जानिए साउथ के इन तमाम सेलेब्स के भाई-बहन क्या काम करते हैं

View next story