महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक दवा कंपनी में भयानक विस्फोट हो गया



विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी



वही इस घटना में सात अन्य घायल हो गए और सात लोगों की लापता होने की खबर है



लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है



यह घटना शुक्रवार 3 नवंबर सुबह करीब 11 बजे की है



रायगढ़ में महाड एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी में विस्फोट हुआ है



शुरुआती जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी



इसके बाद आग से वहां रसायनों से भरे बैरल में विस्फोट हो गया



पुलिस के मुताबिक, जब आग लगी तो प्लांट के अंदर करीब 57 लोग मौजूद थे



इनमें से 46 को सुरक्षित बचा लिया गया



Thanks for Reading. UP NEXT

मुंबई के इस स्कूल से पढ़ी हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा

View next story