महाराष्ट्र में स्थित रहस्यमयी मंदिर का जिक्र होता है



सबसे पहले केदारेश्वर गुफा मंदिर का नाम जरूर शामिल रहता है



यह मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में हरिश्चंद्रगढ़ पहाड़ी किले पर स्थित है



यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है



केदारेश्वर गुफा मंदिर के बारे में एक बात सभी को हैरान करती है



इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह सिर्फ एक स्तंभ पर टिका हुआ



यह मंदिर कैसे हजारों साल से एक ही स्तंभ पर टिका हुआ



इसका पता वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाए हैं



ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव ने स्वयं इस मंदिर में शिवलिंग स्थापित किया था



केदारेश्वर गुफा मंदिर विभिन्न मंदिरों से बहुत अलग है