तहव्वुर राणा के भारत लाए जाने के बाद एक फिर से 26/11 मुंबई आतंकी हमला और अजमल कसाब सुर्खियों में है

Image Source: ANI

साथ ही इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि अजमल कसाब की तरह तहव्वर राणा को बिरयानी नहीं दी जानी चाहिए

Image Source: abp live

पाकिस्तान से आए दस आतंकियों में से अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था और इसे 2012 में फांसी दी गई थी

Image Source: abp live

ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या अजमल कसाब को जेल में बिरयानी दी जाती थी?

Image Source: Facebook

इस मामले में सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने 2015 में कहा था कि कसाब द्वारा जेल में मटन बिरयानी की मांग करने की बात महज एक मिथक है

Image Source: pinterest

उन्होंने कहा था कि आतंकवादी के पक्ष में पैदा की जा रही भावनात्मक लहर को रोकने के लिए ऐसा कहा गया था

Image Source: pinterest

उज्जवल निकम ने कहा था कि कसाब ने कभी बिरयानी की मांग नहीं की और सरकार ने उसे कभी बिरयानी नहीं परोसी

Image Source: Facebook

उज्ज्वल निकम ने यह बिरयानी वाली बात इसलिए फैलाई थी ताकि लोगों की सहानुभूति कसाब की तरफ न जाए

Image Source: Facebook

असल में कसाब को जेल में कानून के तहत जो सामान्य सुविधा दी जाती है, वही दी गई थी.

Image Source: Facebook