मरीन ड्राइव मुंबई का सबसे शांत और खूबसूरत सी-फेस है, जहां हर कोई सुकून तलाशने आता है

Image Source: pinterest

इसे क्वीन नेकलेस भी कहा जाता है क्योंकि रात में इसकी लाइट्स हार की तरह चमकती हैं

Image Source: pinterest

यहां सुबह-सुबह वॉक करना और समंदर की लहरें देखना मन को शांत कर देता है

Image Source: pinterest

मरीन ड्राइव कपल्स, फैमिलीज़ और ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है

Image Source: pinterest

यह सी-फेस लगभग 3 किलोमीटर लंबा है और समुद्र के किनारे फैला हुआ है

Image Source: pinterest

संध्या के समय यहां से सूर्यास्त का दृश्य बेहद खूबसूरत नजर आता है

Image Source: pinterest

बारिश के मौसम में लहरों की आवाज और ठंडी हवा मरीन ड्राइव को और भी खास बना देती है

Image Source: pinterest

यहां बैठकर चाय या भेलपूरी का स्वाद लेना लोकल एक्सपीरियंस का हिस्सा है

Image Source: pinterest

आसपास के कैफे और रोड पर चलते लोग इसे मुंबई की लाइफलाइन जैसा बनाते हैं

Image Source: pinterest