भारत में कई प्रसिद्ध किले हैं

वैसे तो राजस्थान और महाराष्ट्र में सबसे अधिक किले हैं

इन किलों में लाखों पर्यटक विदेशों से घूमने के लिए आते हैं

लेकिन ऐसे में क्या आप जानते हैं भारत में सबसे ज्यादा किले किस राज्य में है

आपको लग रहा होगा राजस्थान में अधिक किले होंगे महाराष्ट्र के मुकाबले लेकिन आप गलत हैं

बता दें, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक किले हैं

इसका कारण ज्यादातर मराठा लगातार मुगलों या आपस में युद्ध में थे

महाराष्ट्र अपने खूबसूरत पर्यटन क्षेत्रों के साथ ही किलों के लिए भी जाना जाता है

महाराष्ट्र में कुल 335 किले हैं इनमें से 100 हैरिटेज किले हैं

यहां के अधिकतर किलों का निर्माण छत्रपति शिवाजी ने किया था.

Thanks for Reading. UP NEXT

महाराष्ट्र का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है?

View next story