महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासी बवाल जारी है



ऑरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर जमकर सियासत की जा रही है



औरंगजेब की कब्र औरंगाबाद (अब छत्रपति संभाजीनगर) से 25 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद खुल्दाबाद में है



मकबरे के ऊपर लाल पत्थर से बना एक चबूतरा है



जिसकी लंबाई तीन गज से भी कम है



बीच में एक गुहा भी है जो कुछ अंगुलियों को मापता है



औरंगजेब का ये मकबरा सन 1707 में कच्ची मिट्टी से बनवाया गया था



जिसके बाद इसमें लॉर्ड कर्जन ने मार्बल चढ़वा दिए थे



अपनी बहन जहाँआरा बेगम की कब्र से प्रेरित होकर, मकबरे को मिट्टी से ढक दिया गया है



जिस पर जड़ी-बूटियां उगती हैं