मुगल शासक औरंगजेब को लेकर देश भर में विवाद हो रहा है



इन सब के बीच AIMIM के नेता वारिस पठान ने ‘छावा’ फिल्म के औरंगजेब से मुलाकात की है



वारिस पठान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है



उन्होंने लिखा कि Actor Akshay Khanna से मुलाक़ात हुई अच्छे इंसान है!



आगे लिखा कि अगर ये Role Chhaava फ़िल्म में किसी मुस्लिम Actor ने Play किया होता तो अब तक क्या से क्या हो जाता



इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाई है



‘छावा’ में अक्षय खन्ना के साथ विकी कौशल भी नजर आए हैं



ये फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है और विकी ने इसमें लीड रोल किया है



फिल्म की रिलीज के बाद लोग भावुक हो गए और औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग करने लगे