मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का चोली गांव होली के त्योहार को अनोखे तरीके से मनाता है

Image Source: pinterest

यहां होली एक दिन पहले नहीं बल्कि अगले दिन मनाई जाती है जो इस परंपरा को खास बनाता है

Image Source: pinterest

होली के दिन गांव के लोग उन घरों में जाते हैं जहां खुशी का माहौल नहीं होता

Image Source: pinterest

इन घरों में लोग मातम के दौरान परिवार वालों को सांतवना देते हैं और उन्हें गुलाल लगाते हैं

Image Source: pinterest

इस परंपरा के जरिए लोग एक-दूसरे के दुख में साथ खड़े होते हैं

Image Source: pinterest

चोली गांव, जो देवों की नगरी देवगढ़ के पास स्थित है इस परंपरा को सदियों से निभा रहा है

Image Source: pinterest

होली के दिन यह परंपरा पूरे गांव में देखी जाती है जहां हर बच्चा और बुजुर्ग इस परंपरा का पालन करता है

Image Source: pinterest

इस अनोखी प्रथा से समाज में एकता और सहानुभूति की भावना मजबूत होती है

Image Source: Youtube

इस परंपरा को आज के आधुनिक समय में भी जीवित रखा गया है जो एक सकारात्मक संदेश देता है

Image Source: pinterest

इस प्रकार, होली के दूसरे दिन खरगोन में दुख बांटने और खुशियां मनाने का अद्भुत मिलाजुला अनुभव होता है.

Image Source: pinterest