रीवा मध्य प्रदेश राज्य का एक शहर है

ये शहर अपने ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है

यहां घूमने के लिए कई पर्यटक स्थल हैं

जैसे जंगल, झरने, नदियां और हरियाली आदि

ऐसे में अगर आप भी मध्य प्रदेश जानें का प्लान कर रहे हैं तो यहां के रीवा शहर की इन जगहों पर जरूर जाएं

रानी तालाब ये यहां के सबसे पुराने कुओं में से एक है

गोविंदगढ़ पैलेस यहां आपको झरने, नदियों , जंगलों और बहुत कुछ देखने को मिलेगा

रीवा किला – यहां घूमने के लिए काफी कुछ है जैसे शाही चांदी का सिंहासन, संग्रहालय हॉल का झूमर,आर्म्स गैलरी और वाइट टाइगर गैलरी आदि

पुरवा वॉटरफॉल ये लगभग 70 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है

क्योटी फॉल्स – ये भारत का 24 वां सबसे ऊंचा झरना है.