आप सभी ने बचपन में मोगली कार्टून देखा होगा

द जंगल बुक' का प्रमुख किरदार मोगली पूरे देश में हर उम्र के लोगों को पंसद आने लगा था

क्या आप जानते हैं, किस जंगल में रहता था मोगली

आइए जान लीजिए आज

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के जंगल (पेंच टाइगर रिजर्व) में मोगली का घर था

पेंच टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल 757 वर्ग किमी हैं

पेंच राष्ट्रीय उद्यान और सेंचुरी का कोर एरिया 411 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है

जानकारी के मुताबिक, ये पता चला की पेंच के संतबावड़ी ग्राम में 1831 में एक बालक मिला था मोगली

मोगली जंगली भेड़ियों के साथ गुफाओं में रह रहा था

वह भेड़ियों की संगत में रहकर भेडियों की तरह हरकतें करता था