मांडू का नाम आते ही सबसे पहले रानी रूपमती और बाज बहादुर की प्रेम कहानी याद आती है

Image Source: pinterest

रूपमती महल इस प्रेम कहानी का सबसे बड़ा गवाह है

Image Source: pinterest

यह महल इतनी ऊंचाई पर है कि यहां से नर्मदा नदी के दर्शन होते हैं

Image Source: pinterest

कहा जाता है कि रूपमती रोज सुबह नर्मदा को देखकर ही कुछ खाती थीं

Image Source: pinterest

बाज बहादुर ने रानी के प्रेम में यह खास महल बनवाया था

Image Source: pinterest

मांडू की फिजाओं में आज भी उनके प्यार की गूंज सुनाई देती है

Image Source: pinterest

बाज बहादुर का महल भी वहीं पास में बना है, जहां वो संगीत सुनते थे

Image Source: pinterest

इन महलों की दीवारों में आज भी उनका प्रेम अमर बना हुआ है

Image Source: pinterest

लोग मांडू सिर्फ इतिहास नहीं, उस प्यार को महसूस करने भी आते हैं

Image Source: pinterest

मांडू के ये महल प्रेम और वास्तुकला का अद्भुत संगम हैं.

Image Source: pinterest