मध्य प्रदेश की प्रमुख नदी घाटियों की बात करें, तो ये नर्मदा, गोदावरी, माही, गंगा और ताप्ती हैं



प्रदेश में पूर्व से पश्चिम की ओर नर्मदा, माही और ताप्ती का प्रवाह है



मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी नर्मदा नदी है



नर्मदा नदी की कुल लंबाई 1312 किलोमीटर है



जिसमें यह करीब 1077 किलोमीटर सिर्फ मध्य प्रदेश में ही अपना सफर पूरी करती है



नर्मदा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक की पहाड़ियों से निकलने के बाद



उत्तर और दक्षिण भारत के बीच पारंपरिक सीमा बनाती है



नर्मदा नदी कुल तीन राज्यों में बहती है



यह मध्य प्रदेश से निकलती है



इसके बाद यह महाराष्ट्र और गुजरात में अपना सफर पूरा करते हुए अरब सागर में जाकर गिर जाती है