मध्य प्रदेश में कुल 53 जिले हैं, जो कि 10 संभागों में आते हैं

मध्य प्रदेश का गठन 1 नवंबर, 1956 को हुआ था

हालांकि, 1998 तक यहां कुल 61 जिले हो गए थे बाद में यह संख्या घटी

क्या आपको पता है, मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है?

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा है

छिंदवाड़ा जिला 11,815 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है

ये पूरे राज्य का तीन फीसदी से अधिक भाग है

इस जिले में गोंड, प्रधान, भरिया और कोरकू जनजाति रहती है

यह जिला अपने यहां के गोतमम मेले के लिए जाना जाता है

इस मेले को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

हिमाचल प्रदेश के ये झील हैं बेहद खूबसूरत

View next story