इंदौर का खजूरी बाजार किताबों के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है

इस बाजार में विभिन्न प्रकार की किताबें आपको मिल जाएंगी

आपको यहां कई सालों पुरानी किताबें भी मिल जाएंगी

खजूरी बाजार, एक बेहद महत्वपूर्ण स्थल है

यहां आप ना केवल किताबें खरीद सकते हैं

बल्कि यहां पुरानी किताबें बेची भी जा सकती हैं

इन पुरानी किताबों के अच्छे-खासे दाम मिलते हैं

एमपी के सबसे बड़े किताब बाजार, खजूरी बाजार में हर रोज हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं

अगर आप किसी परीक्षा की पढ़ाई के लिए किताब खोज रहे हैं तो आपको इस बाजार में एक बार जरूर आना चाहिए

इसके अलावा, इस बाजार में आपको कम दाम में नई किताबें भी मिल जाएंगी.