महाकुंभ से वायरल हुईं साध्वी हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. हालांकि अब यही सोशल मीडिया उनकी परेशानी का सबब बन रहा है
Image Source: @host_harsha
लोग हर्षा रिछारिया के नाम पर फर्जी आईडी बना रहे हैं. इस मामले में हर्षा ने भोपाल के साइबर थाने में केस दर्ज कराया है
Image Source: @host_harsha
उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके नाम से सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर 55 फेक आईडी बनाई गई हैं, जिनके जरिेए फ्रॉड किया जा रहा है
Image Source: @host_harsha
इसको लेकर हर्षा ने खुद नाराजगी जताई और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया
Image Source: @host_harsha
वीडियो में हर्षा रिछारिया कह रही हैं, लोग जब लड़की को तोड़ नहीं पाते, तो वो उसके चरित्र हनन का सहारा लेते हैं
Image Source: @host_harsha
उन्होंने कहा, कितना आसान होता है कि किसी लड़की के घटिया वीडियो बना कर उसे वायरल कर दिया जाए, यह सोचे बिना कि उसके परिवार पर क्या बीतेगी
Image Source: @host_harsha
'ये लोग तो पाप कर ही रहे हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा पाप के भागीदारी वो लोग हैं जो ऐसे वीडियो को शेयर कर के और वायरल करते हैं. ऐसे वीडियो को पोस्ट या स्टोरी पर लगा रहे हैं.'
Image Source: @host_harsha
हर्षा ने जनता से कहा, 'अगर ऐसे ही वीडियो आपके घर की बेटी के बनते, तो शायद आप ऐसी फोटो को डिलीट करवाते. उस इंसान के खिलाफ आवाज उठाते'
Image Source: @host_harsha
'...लेकिन दूसरों के घर की इज्जत जब नीलाम होती है तो लोगों को उसका मजा लेने होता है. जरा सोच कर देखिए आप किस पाप के भागीदारी बन रहे हैं?'
Image Source: @host_harsha
हर्षा रिछारिया ने कहा, जो लोग गलत कर रहे हैं, वो तो कर ही रहे हैं, लेकिन आप लोग ऐसे लोगों को बढ़ावा देकर क्या कर रहे हैं?