भेड़ाघाट का अद्भुत नजारा एक स्वाभाविक चमत्कार जैसा है

Image Source: pinterest

यहां नर्मदा नदी संगमरमर की ऊंची चट्टानों के बीच से बहती है जो देखने में जादू जैसा लगता है

Image Source: pinterest

सफेद संगमरमर की ये घाटी सूरज की रोशनी में चमकती है मानो कोई प्राकृतिक हीरा हो

Image Source: pinterest

रात के समय चांदनी जब इन चट्टानों पर गिरती है तो पूरी घाटी दूधिया रोशनी में नहाई लगती है

Image Source: pinterest

धुआंधार जलप्रपात इस जगह का दिल है जिसकी आवाज और नज़ारा दोनों रोमांचक हैं

Image Source: pinterest

यह जलप्रपात इतना तेज है कि गिरते ही पानी की बूंदें हवा में धुंध जैसा रूप ले लेती हैं

Image Source: pinterest

भेड़ाघाट की घाटी करीब 3 किलोमीटर तक फैली है ओर 100 फीट ऊंची चट्टानें हैं

Image Source: pinterest

यह जगह न सिर्फ नेचर लवर्स, बल्कि फोटोग्राफरों और मूवीमेकर्स के लिए भी बेहद खास है

Image Source: pinterest

भेड़ाघाट का इतिहास त्रिपुरी साम्राज्य और कलचुरी राजाओं से जुड़ा हुआ है

Image Source: pinterest

यहां आकर ऐसा लगता है जैसे प्रकृति और इतिहास ने मिलकर एक कहानी बना दी हो.

Image Source: pinterest