मध्यप्रदेश में जब सस्ते कपड़ों की बात होती है तो उज्जैन के विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट का नाम जरूर आता है

यहां पर थोक बाजार में बड़ी संख्या में व्यापारी कपड़ों की खरीद-फरोख्त के लिए आते है

बाजार में थोक के साथ-साथ रिटेल का भी व्यापार होता है

यहां कपड़ों के साथ-साथ कंबल- चादर भी थोक के भाव में मिलते हैं

यहां पर शॉपिंग करने वाले लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है

उज्जैन शहर के बीचो बीच स्थित विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट तीन दशक पहले शुरू हुआ था

इस मार्केट ने पूरे देश भर में अपने पैर पसार रखे हैं

यहां पर कपड़े की 298 दुकान है

जहां पर अलग-अलग कंपनी और वैरायटी के कपड़े मिलते हैं

सबसे खास बात इस मार्केट के रीजनेबल दाम है