भागवत पुराण के अनुसार मां शक्ति के 108 शक्तिपीठ हैं,



लेकिन काली पुराण में वह 26 हैं और शिवचरित्र में 51 हैं.



हालांकि लोग माता के 51 शक्तिपीठों को ही मानते हैं.



मध्य प्रदेश में देश के 52 शक्तिपीठों में से तीन शक्तिपीठ हैं.



उज्जैन की हरसिद्धि माता.



मैहर की मां शारदा.



अमरकंटक में शोण शक्तिपीठ.



देवास की माता टेकरी को भी शक्तिपीठ माना जाता है. यहां माता सती का रक्त गिरा था.