मां लक्ष्मी की पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

घर में मां लक्ष्मी की कैसी मूर्ति का पूजन करना शुभ होता है, आइए जानें.

पुराणों में मां लक्ष्मी को चंचला के नाम से भी जाना जाता है. इसलिए उनकी खड़ी मूर्ति नहीं लगानी चाहिए.

ऐसी मूर्ति लगाने से मां लक्ष्मी एक जगह पर ज्यादा समय तक नहीं रहती. इसलिए मां की बैठी मूर्ति लगानी चाहिए.

हालांकि, मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू हैं, वे भी स्वभाव से चंचल होता है.

इसलिए उल्लू पर बैठी लक्ष्मी जी का पूजन न करें. कमल के आसन और हाथी पर बैठी मां की पूजा लाभदायक है.

मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा दिवाली के दिन करना ही शुभ होता है. वैसे भगवान विष्णु के साथ ही पूजा करनी चाहिए.

माता लक्ष्मी को मूर्ति या चित्र को घर के उत्तर दिशा में लगाना ही सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है.

मां लक्ष्मी की मूर्ति को कभी भी दीवार से सटा कर नहीं रखना चाहिए.

मां लक्ष्मी की घर पर एक से ज्यादा मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. इससे मां रुष्ठ हो जाती है.