जंगल में कई तरह के जानवर रहते हैं

सभी जानवरों की बच्चे को जन्म देने के समय में अंतर होता है

कुछ जानवर की गर्भावस्था सालभर चलती है

वहीं, कुछ जानवर की गर्भावस्था महीनेभर की ही होती है

आज जानते हैं कि शेरनी के प्रेगनेंट होने के कितने दिन बाद पैदा होता है बच्चा?

रिपोर्ट के मुताबिक, शेरनी लगभग तीन या चार साल की उम्र से बच्चे को जन्म देने में सक्षम होती हैं

इनकी गर्भावस्था लगभग चार महीने की होती है

110 से 120 दिनों में शेरनी बच्चे को जन्म देती है

शेरनी साल के किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती है

एक शेरनी आमतौर पर दो से चार शेर के बच्चों को जन्म देती है