चंद्रमा तीसरे भाव में होने से
साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी.


कलाकार, खिलाड़ी और छात्र अपनी
मनचाही उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं.


कार्यस्थल पर विपरीत लिंग और
सहकर्मियों से तालमेल बनाकर रखें.


नौकरीपेशा व्यक्ति को बॉस से मन की
बात करके गलतफहमी दूर करनी चाहिए.


मूड अच्छा हो तो परिवार के साथ
बाहर डिनर का प्लान बन सकता है.


शादी की सालगिरह पर जीवनसाथी से
शिकवे छोड़कर प्यार भरे पल बिताएं.


व्यापार में ओवर कॉन्फिडेंस से
बचें और निरंतर मेहनत करते रहें.


दिन की शुरुआत सूर्य को अर्घ्य
देकर करें सकारात्मकता बढ़ेगी.


डायबिटीज़ मरीज खान-पान और
दिनचर्या का विशेष ध्यान रखें.