होली के बाद कानों के अंदर जमा रंग कैसे छुड़ाएं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

होली भारत के खास त्योहारों में से एक है

Image Source: freepik

होली में लोग एक दूसरे को रंग लगाकर गले लगते हैं

Image Source: freepik

कई जगहों पर तो लोग होली पर एक दूसरे के घर होली मिलने भी जाते हैं

Image Source: freepik

हालांकि होली के बाद शरीर से रंग छुटाने के लिए बहुत मेहनत लगती है

Image Source: pexels

तो वहीं कुछ रंग ऐसे होते हैं जो आसानी से नहीं छूट पाते

Image Source: pexels

ऐसे में यह रंग अगर कानों में चला जाए तो दिक्कत हो सकती है

Image Source: pexels

कानों में जमा रंग हटाने के लिए सरसों के तेल को गर्म करके ठंडा कर लें और रुई में डुबाकर कान में डाल लें

Image Source: pexels

इससे कानों में जमा रंग आसानी से निकल सकता है

इसके अलावा नीम तेल, ऑलिव ऑयल, या दूध रुई की मदद से कान में डालने से भी रंग निकल सकता है

Image Source: pixabay