कई लोगों के मुंह से बदबू आती है

जिसके कई कारण हो सकते हैं

कई बार इसका कारण ब्रश न करना होता है

तो कई बार किसी और वजह से भी मुंह से बदबू आ सकती है

कुछ लोग मुंह की सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं

जिस कारण दांतों और मुंह में बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं

इसके अलावा दांतों में प्लाक का जमा होना भी मुंह की बदबू का कारण है

गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स की बीमारी से भी मुंह से बदबू आती है

इस समस्या में पेट का एसिड खाने की नली में आने लगता है

जिस कारण मुंह से बदबू आने लगती है.