रजाई-कंबल से नहीं आएगी स्मेल, बस कर लें ये काम

ठंड की शुरुआत होते ही ट्रंक और पेटियों से रजाई-कंबल तो आपने भी निकाल लिए होंगे

लेकिन बाहर निकालने के बाद क्या आपके भी रजाई-कंबल से एक अजीब सी स्मेल आने लगी है

आइये आज हम आपको बताते है ऐसा क्या करें जिससे रजाई-कंबल से स्मेल न आए

स्मेल से बचने के लिए आप रजाई और कंबलों को ओढ़ने से पहले दिन भर धूप में फैलाकर रख दें

इसके बाद आप एक स्प्रे बोतल में थोड़ा सफेद सिरका और पानी मिलाकर एक घोल बना लें

जब रजाई-कंबल धूप में सूख जाए तब आप स्प्रे को उस पर अच्छी तरह से छिड़क दें

ऐसे में आप जब रजाई-कंबल ओढ़ेंगे तब आपको पता चलेगा कि उससे बदबू गायब हो चुकी है

बदबू हटाने के लिए आप कपूर का भी मदद ले सकते हैं अगर आप ऐसे जगह रहते हैं जहां धुप नही आती है

तो जिस रजाई-कंबल से स्मेल आ रही है आप उसमें 2-3 कपूर की गोलियां रखकर छोड़ सकते हैं