आपके सॉक्स से भी आती है बदबू? ये है इसका इलाज

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

सॅाक्स में से बदबू आना काफी आम बात है

Image Source: freepik

ऐसा तब होता है जब हम ज्यादा दिनों तक एक ही मोजा पहनते हैं

Image Source: freepik

हालांकि जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है, उनके सॅाक्स से भी जल्दी स्मेल आने लगती है

Image Source: freepik

कुछ घरेलू नुस्खे इस समस्या में आपकी परेशानी को कम कर सकते हैं

Image Source: freepik

बेकिंग सोडा की पोटली रखने से आपके मोजों में स्मेल नहीं आती

Image Source: freepik

वहीं रात भर के लिए बेकिंग सोडा छिड़कने से भी इस दिक्कत को कुछ कम किया जा सकता है

Image Source: freepik

इसके अलावा स्प्रे बोतल से विनेगर और पानी का मिक्सचर डालने से सॅाक्स में स्मेल नहीं आती

Image Source: freepik

सॅाक्स की स्मेल को कम करने के लिए एंटीफंगल पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है

Image Source: freepik

मोजे को गर्म पानी और विनेगर के मिक्सचर में डुबाने से भी सॅाक्स में दुर्गंध नहीं आती

Image Source: freepik