मां और बेटी का रिश्ता बहुत स्पेशल होता है.

मां अपनी बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है, उसका उत्साह बढ़ाती है

इस मदर्स डे पर मां-बेटी कुछ मजेदार एक्टिविटीज कर सकती है

इसमें फैमिली एलबम देखना, कोई अच्छी सी रेसिपी बनाना आदि चीज हो सकती है

बेटी मां के साथ मिलकर रूम को नया लुक देने में काम कर सकती है

साथ में पेंटिंग करना भी मां और बेटी दोनों के लिए एक एक्साइटिंग एक्टिविटी हो सकती है

स्वीट मेमोरीज के लिए मां -बेटी तस्वीरें भी खिंचवा सकती है

मां के मनपसंद लोकेशन पर घूमते हुए नई जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकती हैं

मदर्स डे पर कुकिंग कर के बेटी स्पेशल फील करा सकती है.

मदर्स डे पर मां के साथ बेटी मूवी भी देखने जा सकती हैं