खाने में नमक डालना खाना बनाने का एक जरूरी स्टेप है

नमक डालने से ही खाने में स्वाद आता है

लेकिन खाने में नमक डालने का भी एक समय होता है

खाने में गलत तरीके से नमक डालने से खाने का स्वाद बिगड़ सकता है

आइए जानते हैं खाने में नमक कब डालना चाहिए

बीन्स बनाते समय पकाने से पहले ही नमक डाल देना चाहिए

पास्ता को उबालते समय ही उसमें नमक डाल दें

प्याज को भूनते समय खाने में नमक न डालें

अगर आप मशरूम बना रहे हैं, तो नमक लास्ट में डालें

नॉन वेज बनाते समय नमक शुरुआत में ही डाल दें.

Thanks for Reading. UP NEXT

ये चीजें बना देंगी हड्डियों को बांसुरी की तरह खोखला

View next story