किडनी शरीर का बहुत जरूरी हिस्सा है

किडनी हमारे शरीर में से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर करती है

ऐसे में किडनी को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है

कई बार किडनी से रिलेटेड कई बीमारियां हो जाती है

जिसके कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं

ऐसे में हमें समय समय पर 'किडनी फंक्शन टेस्ट' करवाते रहना चाहिए

'किडनी फंक्शन टेस्ट' को KFT भी कहा जाता है

KFT में ब्लड और यूरिन सैंपल के जरिए किडनी डिसीज का पता लगाया जाता है

किडनी की बीमारी का ज्यादा जल्दी पता नहीं लग पाता है

ऐसे में समय समय पर किडनी की जांच कराना जरूरी है.