असली और नकली गुड़ की पहचान कैसे करें

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: FREEPIK

इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप असली और नकली गुड़ की पहचान कर सकते हैं

Image Source: FREEPIK

रंग- नकली गुड़ का रंग गहरा हो सकता है वही असली गुड़ का रंग हल्का भूरा या सुनहरा होता है

Image Source: FREEPIK

स्वाद- असली गुड़ हल्का मीठा और मिट्टी जैसा होता है और नकली गुड़ बहुत मीठा या कड़वा होता है

Image Source: FREEPIK

बनावट- असली गुड़ थोड़ी सख्त और दानेदार होती है वही नकली गुड़ बहुत ही चिकना या मुलायम होता है

Image Source: FREEPIK

खुशबू- असली गुड़ की खुशबू प्राकृतिक होती है वहीं नकली गुड़ में तेज रासायनिक गंध आ सकती है

Image Source: FREEPIK

कोटिंग- असली गुड़ पर कोई चमकीली कोटिंग नहीं होती वहीं मिलावटी गुड़ पर चमकीली परत होती है

Image Source: FREEPIK

आप इसे गर्म करके या पानी में घोलकर भी देख सकते हैं

Image Source: FREEPIK

असली गुड़ गर्म होने पर धीरे पिघलता है वहीं नकली गुड़ गर्म करने पर तेजी से पिघलता है

Image Source: FREEPIK

असली गुड़ पानी में डालने पर पूरी तरह घुल जाता है वहीं नकली गुड़ पानी में डालने पर टूटकर नीचे बैठ जाता है

Image Source: FREEPIK