साड़ी एक ऐसा कपड़ा है जो हर महिला के पास मिलेगा

औरतों के पास साड़ियों का कलेक्शन जरूर होता है

कई महिलाएं साड़ी पहनना चाहती हैं, पर पहन नहीं पाती

दरअसल, उन्हें साड़ी की प्लेट्स बनानी नहीं आती

यहां सीखें साड़ी की परफेक्ट प्लेट्स बनाने के स्टेप्स

सबसे पहले प्लेट्स और साड़ी सीधी होनी चाहिए

प्लेट बनाने का पहला फोल्ड बराबर और कहीं से ऊंचा-नीचा नहीं होना चाहिए

अब साड़ी की पहली दो प्लेट्स बनाकर उसे पेटीकोट में टक कर दें

पैर के तलवों पर दबी प्लेट्स को रिलीज कर दें फिर तैयार प्लेट्स को लेफ्ट साइड से पेटीकोट में टक करें

बाकी बचें हिस्से को ऐसे ही टक इन कर लें और सेफ्टी पिन से सिक्योर कर लें

Thanks for Reading. UP NEXT

खाएं ये तीन फल, रात में आएगी चैन की नींद

View next story