घर में कैसे बनाएं बाजार जैसा लहसुन का अचार

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

जो स्वाद घर के अचार में होता है वह मार्केट के अचार में नहीं होता है

Image Source: ABP LIVE AI

सबसे पहले लहसुन की कलियों को मसलकर एक टेबल स्पुन तेल डालकर धूप में रख देंगे

Image Source: ABP LIVE AI

एक घंटे बाद लहसुन की कलियों को निकाल लेंगे और फिर उसमें अचार मसाला मिला देंगे

Image Source: ABP LIVE AI

गैस पर कड़ाही में सरसों का तेल गर्म होने रखेंगे तेल गर्म होने के बाद गैस बंद कर दें फिर स्वादानुसार नमक और हींग डालें

Image Source: ABP LIVE AI

इसके बाद कड़ाही में लहसुन की कलियां डालें और साथ में साबुत सुखा लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर अच्छे से मिला लें

Image Source: ABP LIVE AI

इसके बाद पीसा हुआ जीरा, सौंफ, अजवाइन, राई, लाल मिर्च व हल्दी पाउडर, दर दरी पीसी मैथी व पीली सरसों को डालकर मिला लें

Image Source: ABP LIVE AI

लहसुन का अचार ठंडा होने पर कांच या चीनी के बर्तन में भर लें

Image Source: ABP LIVE AI

अब इस अचार को सात दिन तक धूप में रखें और चम्मच की सहायता से मिक्स करते रहें

Image Source: ABP LIVE AI

इस प्रकार से बाजार जैसा लहसुन का अचार आप घर पर भी बना सकते हैं

Image Source: ABP LIVE AI