सब्जी खराब है या फिर अच्छी, देखकर ऐसे करें पहचान

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

अक्सर लोग मार्केट से सब्जी खरीदते समय सिर्फ सब्जी के कलर और साइज को देखकर ही खरीदारी कर लेते हैं

Image Source: pexels

कई बार बाहर से ताजी दिखने वाली सब्जियां अंदर से खराब निकलती हैं

Image Source: pexels

ऐसे में ताजी और अच्छी सब्जी पहचानने के लिए सही टिप्स पता होना जरूर होता है

Image Source: pexels

चलिए आपको बताते हैं कि सब्जी खराब है या फिर अच्छी देखकर कैसे पहचान करें

Image Source: pexels

प्याज खरीदते समय हमेशा ध्यान दें कि अगर प्याज की हलकी पूंछ दिखे तो वह एक अच्छी क्वालिटी का प्याज है

Image Source: pexels

वहीं अगर प्याज फटी हुई या सड़ी हुई हो तो खरीदने से बचें, क्योंकि उनमें फफूंद लग सकती है

Image Source: pexels

टमाटर खरीदते समय देखें अगर टमाटर गोल होता है तो पकाने के लिए अच्छा है, वहीं लंबा टमाटर सलाद के लिए अच्छा है

Image Source: pexels

अदरक खरीदते समय उस पर अगर चिकनापन दिखें तो यह एक खराब अदरक की पहचान है

Image Source: pexels

आलू खरीदते समय हमेशा लंबा और चमकदार आलू ही लें, हरे या काले धब्बों वाले आलू सबसे ज्यादा खराब होते हैं

Image Source: pexels

वहीं खीरे में अगर हल्की लाइन दिखे तो अच्छी क्वालिटी का माना जाता है, और लाइन ना हो तो अंदर से खराब हो सकता है

Image Source: pexels