शादी जिंदगी का सबसे खास पल होता है

ऐसे में हर कपल चाहता है कि उनकी वेडिंग अच्छी तरह से होए

कई कपल्स डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गोवा को चूज़ करते हैं

ऐसे में आइए जानते हैं गोवा में शादी करने पर कितना खर्चा आएगा

वेडिंग के लिए साउथ गोवा ज्यादा फेमस है

यहां आप बीच पर शादी का मंडप सजवा सकते हैं

प्रति व्यक्ति रिजॉर्ट का 2 रात का खर्चा 18000 रुपये तक का हो सकता है

ऑफ-सीजन में यही खर्चा 15000 का पड़ेगा

इन खर्चों में दोनों समय का खाना शामिल रहेगा

गोवा में शादी का ओवरऑल खर्चा 25 से 30 लाख तक आएगा.